Home News छत्तीसगढ़ में 117 और नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, आज कुल 362...

छत्तीसगढ़ में 117 और नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, आज कुल 362 नए मामले आए सामने

79
0

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने अपडेटेड मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ में 117 और नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। बता दें कि आज ही प्रदेश में 245 मामलों की पुष्टि हुई थी। इसके साथ ही आज मिले कुल मरीजों की संख्या 362 हो गई है। वहीं, आज 228 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है और 2 कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।

आज मिले कुल 362 नए मरीजों के साथ प्रदेश में अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 7980 हो गई है। इनमें से 5172 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 2763 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। जबकि प्रदेश में 45 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।

जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर- 179
बिलासपुर- 72
दुर्ग- 49
राजनांदगांव- 18
बलौदाबाजार- 14
महासमुंद- 5
बेमेतरा- 4
कवर्धा- 5
गरियाबंद- 4
जांजगीर- 2
कोरिया- 2
बस्तर- 2
कांकेर- 2
रायगढ़- 1
बालोद- 2
सरगुजा- 1