Home News DIG नक्सल ऑपरेशन ओपी पाल स्वस्थ होकर हो गए डिस्चार्ज, कोरोना संक्रमित...

DIG नक्सल ऑपरेशन ओपी पाल स्वस्थ होकर हो गए डिस्चार्ज, कोरोना संक्रमित होने के बाद एम्स में थे भर्ती

16
0

छत्तीसगढ़। DIG नक्सल ऑपरेशन ओपी पाल स्वस्थ होकर डिस्चार्च हो गए हैं। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था। इलाज के बाद स्वस्थ होकर ओपी पाल अब अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। 

आपको बता दें छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के मिलने की रफ्तार अचानक तेज हो गई है। रोजाना सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को छत्तीसगढ़ में 344 पॉजिटिव सामने आए थे। 

प्रदेश में अब तक 7182 संक्रमित पाए गए। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2460 पहुंच गई। वहीं इलाज के बाद अब तक 4683 मरीज हुए स्वस्थ हो चुके हैं।  शनिवार को भी 116 मरीज स्वस्थ हुए। वहीं शनिवार को 3 कोरोना संक्रमित की मौत भी हो गई। प्रदेश में अब तक 39 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा है। 

शनिवार को मिले जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर- 134
दुर्ग-93
बिलासपुर-23
कांकेर-13
जांजगीर-12
बस्तर-11
कोंडागांव-6
रायगढ़-9
बलौदाबाजार-4
राजनांदगांव-18
जशपुर-4
कवर्धा-2
कोरबा-12
नारायणपुर -1
बलरामपुर-2