Home News किचन में बैठे थे 26 कोबरा सांप, घरवालों ने देखा तो उड़...

किचन में बैठे थे 26 कोबरा सांप, घरवालों ने देखा तो उड़ गए होश…

15
0

कोरबा । जिले में खरमोरा इलाके में एक घर के किचन में एक साथ 26 कोबरा सांप मिले हैं।

परिजनों की सूचना पर रैप्टाइल केयर एंड रेस्क्युअर सोसाइटी ने सभी 26 सांपों का सुरक्षित रेस्क्यू किया है।

रैप्टाइल केयर एंड रेस्क्युअर टीम ने सभी कोबरा सांपों को सुरक्षित पकड़ लिया है, सांपों को जंगल में छोड़ा जाएगा।