छत्तीसगढ़। पत्थलगांव में दो दिन से 13 हाथियों का दल जमकर उत्पात मचा रहा है। मुड़ेकेला गांव में आज हाथियों ने एक मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया।
घर में रहने वाले दो लोग हाथियों के इस हमले से बाल-बाल बचे। हाथियों ने किसानों की फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है। अब हाथियों का दल एनएच-43 क्रॉस कर खरकट्टा गांव जा पहुंचा है।
पत्थलगांव का वन अमला लगातार हाथियों की निगरानी कर रहा है। हाथियों को गांव से खदेड़ने की कोशिश की जा रही है।
आपको बता दें हाल में रायगढ़ में भी हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया था। सांसद गोमती साय के घर हाथियों का झुंड घुस गया था। गांव में काफी देर तक हाथियों ने उत्पात किया था।