रीवा। समिति प्रबंधक के घर लोकायुक्त ने छापा मारा है। आय से अधिक संपत्ति मामले की ये कार्रवाई की गई है। त्योंथर जनपद क्षेत्र के अमिलिया गांव में समिति प्रबंधक के घर लोकायुक्त ने दबिश दी है।
समित प्रबंधक शुक्रमणि मिश्रा के घर अब भी कार्रवाई जारी है । लोकायुक्त की टीम जरूरी दस्तावेज खंगाल रही है।
समित प्रबंधक शुक्रमणि मिश्रा के घर सुबह चार बजे लोकायुक्त की 40 सदस्यीय टीम ने ये छापा मारा है।