Home News छत्तीसगढ़ : रायपुर के सांसद सुनील सोनी के ड्राइवर के अलावा डीकेएस...

छत्तीसगढ़ : रायपुर के सांसद सुनील सोनी के ड्राइवर के अलावा डीकेएस अस्पताल के यूरो सर्जन, तीन नर्स समेत छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई…

19
0

रायपुर. राजधानी में कोरोना का कहर लगातार दूसरे दिन जारी रहा और सोमवार को शाम तक 87 नए मरीज मिल गए। रायपुर में लगातार दूसरे दिन मरीजों की संख्या 100 के करीब पहुंची है। रायपुर के सांसद सुनील सोनी के ड्राइवर के अलावा डीकेएस अस्पताल के यूरो सर्जन, तीन नर्स समेत छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके पहले भी सोनी के एक पीएसओ संक्रमित हो चुके हैं। प्रदेश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 187 नए मरीज मिले हैं। इनमें राजनांदगांव से 26, दुर्ग से 25, मुुंगेली से 9, गरियाबंद से 8, धमतरी से 7, कवर्धा व बेमेतरा से 4-4, बिलासपुर से 3, बलौदाबाजार से 2, बालोद, महासमुंद, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, सरगुजा, कोरिया, जशपुर, पेंड्रा व नारायणपुर से एक-एक संक्रमित पाया गया। प्रदेश में मरीजों की संख्या 4267 पहुंच गई है। इनमें 3202 स्वस्थ हो चुके हैं और 1044 अस्पतालों में भर्ती हैं। सोमवार को भी 49 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं रायपुर में मंगलवार से सभी दुकानों को शाम 7 बजे बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। एक हवलदार संक्रमित मिलने के बाद आजाद चौक थाना सील किया गया है। अब सरस्वती नगर थाने में काम होगा।

जिलेमरीजएक्टिव
रायपुर824436
राजनांदगांव37755
कोरबा34230
जांजगीर-चांपा29848
बिलासपुर29565


रायपुर मेयर एजाज ढेबर की रिपोर्ट आई निगेटिव 
रायपुर मेयर एजाज ढेबर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। उन्होंने अपनी मां व भाई-भाभी के कोरोना संक्रमित होने के बाद अपनी जांच कराई थी। रिपोर्ट सोमवार को आई।