Home News छत्तीसगढ़ के मुंगेली में टंगिया से वार कर युवक ने की दोस्त...

छत्तीसगढ़ के मुंगेली में टंगिया से वार कर युवक ने की दोस्त की हत्या, शराब के नशे में दोनों के बीच हुआ था विवाद

64
0

मुंगेली. छत्तीसगढ़ के मुंगेली में मंगलवार देर रात एक युवक ने अपने ही दोस्त की टंगिया से वार कर हत्या कर दी। दोनों के बीच शराब के नशे में विवाद हुआ था। इस पर दोस्त ने युवक को थप्पड़ मार दिया। वारदात के बाद आरोपी युवक ने बुधवार सुबह थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने शव और वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वारदात पथरिया थाना क्षेत्र की है। 

आरोपी दुर्गेश ने टंगिया से हरिशंकर के गले पर कई वार कर दिए। इसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद अगले दिन दुर्गेश ने टंगिया सहित थाने में सरेंडर कर दिया। 

जानकारी के मुताबिक, डीलवापारा गांव के वार्ड क्रमांक 15 निवासी दुर्गेश श्रीवास और हरिशंकर जायसवाल दोनों दोस्त थे। बताया जा रहा है कि पहले दोनों ने दो अन्य लोगों के साथ बांधा तालाब के पास बैठकर शराब पी। इसके बाद सभी जुआ खेलने लगे। वहां से लौटने के दौरान नशे की हालत में दुर्गेश और हरिशंकर में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बात बढ़ी तो हरिशंकर ने दुर्गेश को थप्पड़ मार दिया। 

धारदार हथियार से किया गले पर वार
थप्पड़ मारने से भड़का दुर्गेश अपने घर पहुंचा और वहां से टंगिया ले आया। आते ही उसने हरिशंकर के गले पर कई वार कर दिए। इसके चलते हरिशंकर का सिर लगभग धड़ से अलग सा हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद अगले दिन नशा उतरने पर दुर्गेश टंगिया लेकर थाने पहुंच गया अौर पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है। 

जिले में 3 दिन में 3 हत्याएं, सिर्फ एक आरोपी गिरफ्तार
मुंगेली जिले में तीन दिनों के दौरान तीन हत्याएं हो चुकी हैं। इन मामलों में पुलिस अभी तक सिर्फ एक आरोपी को गिरफ्तार कर सकी। उसने भी खुद थाने पहुंचकर सरेंडर किया। पहली घटना लोरमी के अचानकमार इलाके में हुई थी। इसके बाद मंगलवार को हरनाचाका गांव में हुए मर्डर की गुत्थी अभी तक उलझी हुई है। अब पथरिया इलाके के डीलवापारा में वारदात हो गई।