Home News मरवाही उपचुनाव के मददेनजर गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला प्रशासन ने भी...

मरवाही उपचुनाव के मददेनजर गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी है, प्रशासन की ओर से मरवाही विधानसभा के 237

177
0

पेंड्रा । मरवाही उपचुनाव के मददेनजर गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी है, प्रशासन की ओर से मरवाही विधानसभा के 237 बूथों की बूथवार समीक्षा करते हुये आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।

कोरोना संक्रमण के एहतियातन सहायक मतदान केन्द्रों पर भी विचार किया जा रहा है । इसके अलावा प्रशासन ने कर्मचारियों को चुनाव प्रशिक्षण भी देना शुरू कर दिया है, अधिकारियों को विभिन्न विभागों का नोडल अधिकारी बनाकर दायित्व कलेक्टर डोमन सिंह के द्वारा सौंपा गया है।

मरवाही उपचुनाव के लिए जिले में पुलिस बल की कमी के अलावा नए जिले में अभी कई विभागों के सेटअप भी मंजूर नहीं हुए हैं, लिहाजा दूसरे जिलों की भी मदद ली जा सकती है।