Home News छत्तीसगढ़ : कानन पेंडारी में तेंदुए की मौत, उधर कुत्तों के हमले...

छत्तीसगढ़ : कानन पेंडारी में तेंदुए की मौत, उधर कुत्तों के हमले से सांभर ने तोड़ा दम…

18
0

छत्तीसगढ़। कानन पेंडारी जू में फिर एक वन्यप्राणी की मौत हो गई है। नर तेंदुए ने दम तोड़ दिया है। अचानक स्वास्थ्य खराब होने के बाद तेंदुए की मौत हो गी है।

मौत के वास्तविक स्थिति का पता लगाने के लिए तेंदुए का विसरा परीक्षण किया जाएगा। एक दिन पहले ही चीतल और लकड़बग्घे की भी जू में मौत हुई है।

वहीं दूसरी और गरियाबंद में कुत्तों के हमले में सांभर की मौत हो गई है। कुत्तों के पीछा करने पर सांभर जान बचाने रावन डिग्गी गांव में घुसा था। जहां उसने कुत्तों के हमले से दम तोड़ दिया।