Home News कोरबा के बेहरामार में मृत हाथी की पहचान गणेश के रूप में...

कोरबा के बेहरामार में मृत हाथी की पहचान गणेश के रूप में हुई है। 48 घंटे बाद मृत हाथी की पहचान हो पाई, डीएफओ ने की पुष्टि…

1
0

छत्तीसगढ़। कोरबा के बेहरामार में मृत हाथी की पहचान गणेश के रूप में हुई है। 48 घंटे बाद मृत हाथी की पहचान हो पाई है। पिछले एक महीने से कॉलर आईडी लगाने वन विभाग की टीम गणेश हाथी के तलाश में थी। एसीएफ के निर्देश के बाद डीएफओ ने शरीर के नाप और पहचान से इसकी पुष्टि की है। 

रायगढ़ जिले के बेहरामार में करंट लगने से हाथी की मौत हुई थी। इस मामले में 2 लोग पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पहले मृत हाथी को अन्य हाथी के रूप में पहचान की जा रही थी। 

गौरतलब है कि गणेश हाथी ने कोरबा और रायगढ़ क्षेत्र के 15 से ज्यादा लोगों की जान ले ली थी।