Home Uncategorized छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में डॉक्टर और पुलिस जवान कोरोना संक्रमित, उधर राजिम...

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में डॉक्टर और पुलिस जवान कोरोना संक्रमित, उधर राजिम थाना के पूरे स्टाफ को किया गया क्वारंटाइन…

1
0

बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। डॉक्टर और पुलिस के जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमित कैदी के संपर्क में आने से पलारी थाना के जवान में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीज के इलाज के दौरान एक डॉक्टर भी संक्रमित हो गए है। वहीं राजिम थाने के एक जवान के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद पूरे स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया गया है।

कंटेनमेंट जोन की सूची से हटाए गए 15 इलाके..

कोरोना मरीज मिलने पर लगभग 80 इलाकों में कंटेमेंट जोन बनाए गए थे। इनमें से 15 इलाकों को कंटेमेंट घोषित किए हुए 14 दिन से ज्यादा हो चुके हैं, इसलिए 15 इलाकों को कंटेमेंट जोन से मुक्त किया गया है। इसके लिए रायपुर कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए हैं।

जारी आदेश के अनुसार कुम्हार पारा फाफाडीह, प्रगति नगर गुढ़ियारी, देवेंद्र नगर सेक्टर 5, हाउसिंग बोर्ड कालोनी दोंदेखुर्द, हिमालयन हाइट्स देवपुरी, कबीर नगर, सुंगेरा धरसींवा, गुरुमुख सिंह नगर राजेंद्र नगर, कुकुरबेड़ा आमानाका, शहीद नगर बीरगांव, रामसागर पारा, इतवारी बाजार बीरगांव, चंगोराभाठा, गेलाराम नगर देवपुरी, रावाभाठा बीरगांव को कंटेमेंट मुक्त किया गया है। इनमें देवेंद्र नगर और बीरगांव इलाकों में नए मरीज मिले हैं, उन इलाकों को दोबारा कंटेमेंट जोन घोषित किया गया है।