बिलासपुर। मरवाही उपचुनाव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी JCCJ पार्टी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ही प्रत्याशी हो सकते हैं। ऐसा संकेत पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए दिया है।
दरअसल 29 मई को छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही सीट खाली हो चुकी है और आने वाले दिनों में यहां उपचुनाव होना को है। ऐसे में यहां पार्टी के प्रत्याशियों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
मरवाही को जोगी परिवार का गढ़ माना जाता रहा है। ऐसे में जेसीसीजे की ओर से यहां अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी प्रत्याशी हो सकते हैं। पार्टी के नेता का दावा है कि मरवाही जोगी परिवार का गढ़ रहा है और यहां की जनता की सेवा उन्होंने जी-जान से की है।
ऐसे में एक बार फिर यहां से जोगी परिवार के सदस्य को जनता का समर्थन जीत के रूप में मिलेगा। वहीं अमित जोगी के पार्टी के नेतृत्व को अस्वीकार करते हुए जोगी परिवार के बेहद करीबी माने जाने वाले नेता ज्ञानेन्द्र उपाध्याय ने पार्टी में बगावत का बिगुल फूंकते हुए पार्टी के भीतर के मनमुटाव को सार्वजनिक किया है।