नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी को राहत देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों द्वारा आइसोलेशन बेड, वेंटीलेटर सपोर्ट के बिना ICUs और वेंटिलेटर सपोर्ट के साथ ICUs की दरों को ठीक करने के लिए नीति आयोग के सदस्य के नेतृत्व में एक समिति के गठन का आदेश दिया गया था। गृह मंत्रालय ने अब इसके सिफारिशों को लागू कर दिया है।
इस फैसले के बाद अब दिल्ली के निजी अस्पतालों में अब मनमानी फीस कोरोना के इलाज के लिए नहीं ली जा सकेगी। गृह मंत्रालय के ओर से निजी अस्पतालों में कोरोना के उपचार के लिए शुल्क तय कर दिए गए हैं।
गृह मंत्रालय द्वारा तय किए गए शुल्क के अतिरिक्त कोई भी शुल्क अब नहीं लिया जा सकता। अगर कोई अस्पताल ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।