Home News वन्य प्राणियों के साथ अधिकारी-कर्मचारियों की भी होगी निगरानी, ऐप के जरिए...

वन्य प्राणियों के साथ अधिकारी-कर्मचारियों की भी होगी निगरानी, ऐप के जरिए होगा लोकेशन ट्रेस, बैठक में लिए गए अहम फैसले

364
0

छत्तीसगढ़। सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में चल रही बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बाद वन मंत्री मो.अकबर ने ब्रिफ कर जानकारी दी है कि वन्य प्राणियों की सतत निगरानी को लेकर अहम चर्चा हुई है। अब से वन विभाग के कर्मचारी-अधिकारी भी निगरानी में रहेंगे।

वहीं 24 घंटे निगरानी के दायरे में लाने के लिए तैयार मोबाइल ऐप तैयार होगा। अधिकारी-कर्मचारियों के मुख्यालय में नहीं रहने की शिकायत पर इसके लिए फैसला लिया गया है। ऐप के माध्यम से अधिकारी-कर्मचारियों का लोकेशन ट्रेस होगा।

गौरतलब है कि सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में राज्य में वन्य प्राणियों के संरक्षण के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी।

बैठक में वन मंत्री मोहम्मद अकबर, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ ही मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, वन विभाग के प्रमुख सचिव मनोज पिगुआ, प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी अतुल शुक्ला, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक अरुण पाण्डेय, कैम्पा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व्ही निवास राव, मुख्यमंत्री सचिवालय में उप सचिव सु सौम्या चौरसिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।