रायगढ़ । जिले के धरमजयगढ़ ब्लॉक के ग्राम गेरसा में एक हाथी की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है। बताया जाता है कि गेरसा गांव के किसान भादोराम ने गांव के बाहर खेत में बोर के लिए बिजली का अवैध कनेक्शन लिया हुआ था। देर रात जंगली हाथी भादोराम के खेत में घुसा और करंट की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।
जांच में पता चला है कि भादोराम ने खेत में बाल सिंह के घर से अवैध हुकिंग कर बिजली का कनेक्शन लिया था। रात में हाथी उस करंट वाली तार की चपेट में आ गया। मामले में पुलिस ने वन्य प्राणी अधिनियम की धारा 429 के तहत मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।