मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में श्री शैलेष नितिन त्रिवेदी के नेतृत्व में आए पेंशनर एसोसिएशन बलौदाबाजार के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीगसढ़ राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए शासन-प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में संचालित कार्यों की सराहना की। प्रतिनिधिमंडल ने इस मौके पर मुख्यमंत्री को पेंशनर एसोसिएशन बलौदाबाजार की ओर से 51 हजार रूपए का चेक सौंपा। मुख्यमंत्री ने पेंशनर एसोसिएशन से प्राप्त सहयोग राशि के लिए सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर पेंशनर एसोसिएशन के संरक्षक श्री डी.पी. जैन, जिला अध्यक्ष श्री एस.एस. सोनी, अरूण माहेश्वरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।