रायपुर। JCCJ अध्यक्ष अमित जोगी का एक भावुक बयान सामने आया है। जिसमें ताजा राजनीतिक उठापटक पर अमित जोगी ने कहा है कि राजनीति के प्रश्नों का अभी जवाब नहीं दूंगा। उन्होने कहा कि अभी अजीत जोगी के विचारों को गांव-गांव तक पहुंचाना है।
इसके साथ ही उन्होने मरवाही उपचुनाव में ख़ुद की दावेदारी के सवाल पर कहा कि मरवाही से कोई और नहीं अजीत जोगी ही चुनाव लड़ेंगे। उन्होने कहा कि मरवाही में अजीत जोगी की जगह कोई नहीं ले सकता है।
बता दें कि जेसीसीजे प्रमुख अतीत जोगी के निधन के बाद से मरवाही विधानसभा सीट खाल हो गई है जहां अब उपचुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। वहीं मरवाही से कई जोगी समर्थक अब पाल बदल कर कांग्रेस भी ज्वाइन करने में लगे हैं। इसके साथ ही जेसीसीजे के कांग्रेस के में विलय को लेकर भी चर्चाएं चल निकली हैं।