कदमटोला | अचानक मौसम बदलने से जिले में बड़ा हादसा हुआ है। अलग-अलग जगहों में आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई। मौत से लोगों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार कदमटोला गांव में महिला की मौत हुई। इसके अलावा देवरी में 3, शहडोल में 1 और बड़ी मौहरी गांव में भी एक पुरुष की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई।
मामले की सूचना के बाद पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था।