Home News जबलपुर में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, RPF के 2 कांस्टेबल...

जबलपुर में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, RPF के 2 कांस्टेबल में मिला वायरस का संक्रमण…

83
0

जबलपुर। जिले में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। RPF के 2 कांस्टेबल सहित 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। नए मामलों के साथ ही जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की तादाद 281 हो गई है।

इससे पहले जिले में कोरोना संक्रमण से 11वीं मौत होने की पुष्टि की गई है। 69 वर्षीय महिला की मौत के बाद कोरोना पॉज़िटिव रिपोर्ट आई है। जबलपुर जिले के सदर निवासी महिला की मौत के बाद सैंपल लिया गया था। इसके पश्चात मृत महिला सहित 2 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी।

वहीं अशोकनगर जिले में 16 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 32 हो गई है। अशोकनगर में 1 मरीज की मौत हो चुकी है, वही 11 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

वहीं इंदौर जिले में 45 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिले में कुल मरीजों की संख्या 3830 हो गई है। इंदौर में 2 और कोरोना मरीज की मौत की भी पुष्टि हुई है। इंदौर में कोरोना वायरस से अब तक 159 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।