Home News बीजापुर – 7 लाख के इनामी हार्डकोर नक्सली दंपति ने किया सरेंडर,...

बीजापुर – 7 लाख के इनामी हार्डकोर नक्सली दंपति ने किया सरेंडर, 73 बड़े नक्सल अपराधों में शामिल थे…

15
0

बीजापुर, छत्तीसगढ़। नक्सल ऑपरेशन में लगे सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दो हार्डकोर नक्सलियों ने सरेंडर कर समाज की मुख्य धारा में जुड़ने का फैसला लिया है। 

सरेंडर्ड करने वाले दोनों हार्डकोर नक्सली पति-पत्नी हैं। गोपी उर्फ मंगल 73 बड़े नक्सल अपराधों में शामिल था।

गोपी पर पांच लाख और पत्नी भारती पर दो लाख रुपए का इनाम घोषित था। दोनों ने एसपी कमलोचन कश्यप और सीआरपीएफ डीआईजी के सामने सरेंडर किया है।