रायपुर। प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि पुलिस विभाग में लगातार प्रमोशन हो रहे हैं। अब तक आरक्षक, ASI, SI का प्रमोशन हुआ है जल्द ही CSP, DSP का भी प्रमोशन होगा। उन्होने कहा कि इसके लिए प्रक्रिया शुरू है, प्रमोशन की फाइल चली गई है।
बता दें कि पुलिस विभाग में पिछले कुछ महीनों से बड़ी संख्या में प्रमोशन हुए हैं, नक्सल प्रभावित जिलों में भी बड़ी संख्या में आरक्षक और सहायक निरीक्षक व सहायक उप निरीक्षक के प्रमोशन हुए हैं।