Home News सीएम बघेल को श्रमिकों की चिंता, छत्तीसगढ़ से होकर जा रहे मजदूरों...

सीएम बघेल को श्रमिकों की चिंता, छत्तीसगढ़ से होकर जा रहे मजदूरों को जूते-चप्पलों का वितरण, बाघनदी, सल्हेवारा, गातापार, बोरतलाव कोहका केंद्रों में दिया जा रहा निशुल्क

13
0

रायपुर। कोरोना संक्रमण के बीच लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिलों में प्रवेश करने वाले प्रवासी मजदूरों, यात्री जो भीषण गर्मी में जो छत्तीसगढ़ आ रहें है और बिना चप्पल-जूतों के तकलीफ में थे और पैरों में पीड़ा हो रही थी।

उनके लिए मुख्यमंत्री सीएम भूपेश बघेल के निर्देशानुसार सभी जरूरतमंदों को राजनांदगांव के सभी सीमावर्ती चेक पोस्ट जो अन्य राज्यों से आए प्रवासियों के सुविधा के लिए बनाए गए है

(बाघनदी, सल्हेवारा, गातापार, बोरतलाव कोहका ) केंद्रों में जूते-चप्पलों का वितरण किया जा रहा है।