जबलपुर। जिले में कोरोना के 4 नए मरीज मिले हैं। नए मरीजों के मिलने के साथ ही जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 157 हो गई है। जबलपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा 8 हो गया है।
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2 सौ से अधिक कोरोना मरीज मिले हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 4 हजार 3 सौ 17 हो गया है।
जिसमें से 232 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं, दो हजार सात मरीज अब तक पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, 1932 कोरोना के एक्टिव केस हैं। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है। बता दें कि राज्य में अब तक 85 हजार से ज्यादा सैंपलों की जांच की जा चुकी है।