Home News राजनांदगांव मुठभेड़ में SI श्यामकिशोर शहीद, CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर...

राजनांदगांव मुठभेड़ में SI श्यामकिशोर शहीद, CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि…

472
0

रायपुर. राजनांदगांव जिले के मानपुर इलाके में हुई नक्सली मुठभेड़ में मदनवाड़ा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर श्यामकिशोर शर्मा शहीद हो गए हैं. शुक्रवार रात पुलिस की सर्चिंग पार्टी पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था. जवानों की जवाबी कार्रवाई में चार नक्सली भी मारे गए हैं, जिनमें दो महिला और दो पुरुष शामिल हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मदनवाड़ा मुठभेड़ पर दुख जताया है. ट्वीट कर शहीद थाना प्रभारी को श्रद्धांजलि दी है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में लिखा कि राजनांदगांव के मदनवाड़ा के पास परधौनी गांव में पुलिस नक्सली मुठभेड़ के दौरान मदनवाड़ा के थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा जी की शहादत का समाचार दुःखद है. मैं उनकी शहादत को नमन करता हूं. ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल प्रदान करे. इस मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए हैं.

राजनांदगांव के मदनवाड़ा के पास परधौनी गांव में पुलिस नक्सली मुठभेड़ के दौरान मदनवाड़ा के थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा जी की शहादत का समाचार दुःखद है।

मैं उनकी शहादत को नमन करता हूँ। ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल प्रदान करे।

इस मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गये हैं।

गृहमंत्री ने भी किया ट्वीट

राजनांदगांव नक्सली हमले में शहीद हुए थाना प्रभारी श्यामकिशोर शर्मा को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी श्रद्धांजलि दी है. ट्वीट में गृहमंत्री ने लिखा कि मदनवाड़ा (राजनांदगांव) नक्सली मुठभेड़ में थाना प्रभारी श्यामकिशोर शर्मा के शहादत की खबर सुन स्तब्ध हूं. उनकी वीरता को मेरा प्रणाम. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.

मदनवाड़ा (राजनांदगांव) नक्सली मुठभेड़ में थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा के शहादत की खबर सुन स्तब्ध हूं। उनकी वीरता को मेरा प्रणाम। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।
ॐ शांतिः।

View image on Twitter

मारे गए चार नक्सली

शुक्रवार रात मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परदोनी के जंगल में नक्सलियों के साथ पुलिस जवानों की हुई मुठभेड़ हुई है. जैसे ही जवान परदोनी के जंगल पहुंचे पहले से घात लगाए बैठक नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. गोलीबारी में सब इंस्पेक्टर श्यामकिशोर शर्मा शहीद हो गए. मोर्चा संभालते हुए जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. जवानों ने चार नक्सलियों को मार गिराया. साथ ही जवानों ने एक AK -47 राइफल, 1 SLR और दो .315 बोर राइफल बरामद किया है.