Home News COVID-19 को मात देकर 2 और मरीज एम्स से डिस्चार्ज, एक्टिव केस...

COVID-19 को मात देकर 2 और मरीज एम्स से डिस्चार्ज, एक्टिव केस हुए 21

51
0

रायपुर. वैश्विक महामारी कोविड-19 (COVID-19) को लेकर उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी है. जहां एक ओर देश और दुनिया में कोरोना पीड़ितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, तो वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मरीजों के ठीक होने का क्रम एक बार फिर शुरू हुआ है. बता दें कि गुरुवार देर शाम रायपुर एम्स (AIIMS, Raipur) में भर्ती 02 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. लगातार दो रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद एम्स ने दोनों को डिस्चार्ज किया है. जो 02 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए उनमें से एक रायपुर (Raipur) एम्स का नर्सिंग ऑफिसर तो दूसरा सूरजपुर (Surajpur) जिले में मिले मरीजों में से शामिल था. अब रायपुर में एक्टिव मरीज की संख्या एक हो गई है, तो वहीं सूरजपुर के एक्टिव मरीजों की संख्या है.

59 में से 38 हुए स्वस्थ्य

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Coronavirus)   को लेकर लगातार इस बात की तसल्ली रही कि जिस हिसाब से छत्तीसगढ़ सात अन्य राज्यों की सीमा से घिरा हुआ है उस औसत में मरीजों की संख्या कम रही. अब तक कुल 59 मरीजों की छत्तीसगढ़ में पुष्टि हुई है, जिनमें कुछ को छोड़कर बाकी या तो जमात में शामिल हुए थे या फिर अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ वापस लौटे थे. मौजूदा समय में 59 मरीजों में से 38 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.

Two COVID 19 patients including one Nursing Officer and one fron Surajpur quarantine center have been discharged by AIIIMS Raipur on Thursday after they were found negative in second consecutive test. Presently AIIMS have 21 active COVID 19 patients. All are in stable condition.

— AIIMS, Raipur, CG (@aiims_rpr) May 7, 2020


21 एक्टिव मरीजों की स्थिति स्थिर

02 मरीज के डिस्चार्ज होने पर रायपुर एम्स ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए शेष 21 मरीजों की स्थिति को स्थिर बताया है. वहीं एम्स ने कोरोना को मात देने वाले अपने नर्सिंग स्टॉफ का वीडियो शेयर किया जिसमें डिस्चार्ज होने पर एम्स के अन्य स्टॉफ द्वारा ताली बजाकर हौसला अफजाई की जा रही है.

#AIIMS Raipur Nursing Officer (35 years) is being discharged. #IndiaFightsCorona #CovidUpdates #CoronaWarriors pic.twitter.com/3weZk4FSIr
— AIIMS, Raipur, CG (@aiims_rpr) May 7, 2020

ताली बजाकर मरीज को किया विदा

कोरोना संक्रमण को मात देकर रायपुर एम्स का नर्सिंग ऑफिसर अब अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. मरीज जब स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे थे तो वहां मौजूद नर्सिंग स्टाफ ने उन्हें ताली बचाकर अस्पताल से विदा किया और उनकी हौसला अफजाई की.