रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने विशाखापट्नम के केमिकल प्लांट में हुए गैस लीक हादसे में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। राज्यपाल ने कहा है कि यह बहुत दुखद घटना है।
राज्यपाल ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की है।
विशाखापट्नम केमिकल प्लांट में हई गैस लीक हादसे में लोगों की मृत्यु बहुत दुखद घटना है। मैं काल कवलित हुए व्यक्तियों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हॅूं और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं।
आंध्रप्रदेश के विशाखापट्नम में आरआर वेंकटपुरम में स्थित विशाखा एलजी पॉलिमर कंपनी से सुबह 2.30 बजे खतरनाक जहरीली गैस का रिसाव हुआ है। इस जहरीली गैस के कारण फैक्ट्री के तीन किलोमीटर के इलाके प्रभावित हैं। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 300 से अधिक लोगों की हालत गंभीर है। पांच गांव खाली करा लिए गए। हालातों का जायजा लेने सीएम जगन मोहन रेड्डी खुद विशाखापट्टनम पहुंच गए हैं।