Home News नक्सल प्रभावित जिलों में 3 हजार 171 करोड़ की लागत से बनेगी...

नक्सल प्रभावित जिलों में 3 हजार 171 करोड़ की लागत से बनेगी सड़कें, मंत्री ताम्रध्वज साहू ने LWE के तहत दी स्वीकृति…

20
0

रायपुर। लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित और दुर्गम क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास के लिए एलडब्ल्यूई (आर आर पी-1) योजना के तहत 3171 करोड़ रुपए की लागत के 1956 किलोमीटर लंबाई की 54 सड़के (3 पुलों सहित) स्वीकृति प्रदान की गई है।

इनमें से अब तक 2076 करोड़ रुपए की लागत के 1558 किलोमीटर लंबाई की 36 सड़कों (2 पुलों सहित) पूर्ण किया जा चुका है तथा 398 किलोमीटर लंबाई की 18 सड़कें प्रगति पर है।

इस योजना के तहत स्वीकृत कार्यों में सुकमा और बलरामपुर जिले में 10-10, बीजापुर जिले में 9, कांकेर जिले में पांच, सूरजपुर और दंतेवाड़ा जिले में चार-चार, राजनांदगांव, बस्तर और नारायणपुर जिले में तीन-तीन, सरगुजा जिले में दो और कोंडागांव जिले में एक सड़क शामिल है।