Home News मुख्यमंत्री ने किया एलान – छत्तीसगढ़ से राजस्थान जाएंगी बसें, कोटा में...

मुख्यमंत्री ने किया एलान – छत्तीसगढ़ से राजस्थान जाएंगी बसें, कोटा में फंसे स्टूडेंट्स को लाया जाएगा वापस…

14
0

रायपुर. छत्तीसगढ़ के उन स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है, जो राजस्थान के कोटा में फंसे हुए हैं। राज्य सरकार ने ऐसे बच्चों को वापस लाने का फैसला लिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसका एलान ट्वीटर पर किया। उन्होंने लिखा- लॉकडाउन के कारण राजस्थान के कोटा में फंसे विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ लाने के लिए बस भेजी जा रही है। विद्यार्थियों को जल्द छत्तीसगढ़ लाया जाएगा।

मुख्यमंत्री का ट्वीट 

लाॅकडाउन के कारण राजस्थान के कोटा में फंसे विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ लाने के लिए बस भेजी जा रही है। विद्यार्थियों को जल्द छत्तीसगढ़ लाया जाएगा।

इस बारे में आपदा प्रबंधन मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान की सरकार और प्रशासन से हमने बात कर ली थी। मगर केंद्रीय गृह मंत्रालय से भी अनुमति जरुरी थी। अब यह अनुमति मिल गई है। करीब 1500 बच्चों के वहां होने की जानकारी मिल रही है। परिवहन विभाग यह तय कर रहा है कि कितनी बसें भेजी जाएंगी। हर जिले से बच्चों की जानकारी भी ले रहे हैं, मैं खुद कोराब से रायपुर आ रहा हूं। 

बिलासपुर हाईकोर्ट ने मांगा था जवाब 
लगातार स्टूडेंट्स सोशल मीडिया के जरिए सरकार ने घर वापसी की मांग कर रहे थे। दैनिक भास्कर भी बच्चों को वहां हो रही परेशानी लगातार खबरों के जरिए जिम्मेदारों के सामने रख रहा था। इस बीच बिलासपुर हाई कोर्ट में इसे लेकर याचिका भी दायर की गई थी।  इस मामले में कोर्ट ने पूछा है कि वहां फंसे छात्रों को वापस लाने के लिए सरकार क्या कर रही है। सरकार को 27 अप्रैल तक पक्ष रखने को कहा गया है।