रायपुर. दंतेवाड़ा के एटेपाल, तेलम और टेटम जाने वाली करीब 21 किमी की यह पक्की सड़क 8 साल से नक्सलियों के कब्जे में है। इस रास्ते को नक्सलियों ने 50 से अधिक जगह से काट रखा है। इसके बावजूद कोराेना से इस लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम नक्सलगढ़ की चुनौतियों को भी हराने में पीछे नहीं है।
जोखिम उठाकर चिरायु टीम की महिला डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्यकर्मी यहां 24 किमी चलकर गुरुवार को पहुंचे और दूसरे राज्यों से आए लोगों को क्वारेंटाइन किया। टीम ने इन ग्रामीणों की जांच के बाद उन्हें एहतियात बरतने की सलाह दी। सभी को अमिट स्याही की सील लगाई गई और 28 दिन गांव से अलग रहने कहा गया।