दंतेवाड़ा |बीजापुर जिले के बार्डर में नक्सलियों के तीन कमेटी मेंबरों के साथ बड़े लीडरों की मौजूदगी थी। भांसी और भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के सरहद पर नक्सलियों ने कैंप किया था, जहां भैरमगढ़, गंगालूर एरिया कमेटी और नेशनल पार्क एरिया कमेटी के बड़े लीडर मौजूद थे। सटीक सूचना पर जिले के डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ के चुनिंदा जवानों के साथ बीजापुर की फोर्स ने घेराबंदी की।
डीआरजी की टीम ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया और शव भी बरामद किया। मौके से फोर्स ने दो भरमार, एक देशी पिस्टल, कारतूस, इंसास के मैग्जीन पाउच सहित बड़ी मात्रा में दवा व नक्सली सामग्री बरामद किया है।
बताया गया कि मुठभेड़ स्थल पर नक्सलियों के सात-आठ टेंट लगे थे, फोर्स ने जिसे तहस नहस कर आग के हवाले कर दिया। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि करते बताया कि मुखबिर के सूचना पर बुधवार की रात प्लानिंग कर दोनों जिले से फोर्स को उतारा गया था।
गुरुवार सुबह 11 बजे हुर्रापाल-बेचापाल के जंगलों में मुठभेड़ हुई। कई नक्सलियों को गोली लगी है। फ्रंट में मौजूद जवानों की मानें तो नक्सली अपने साथियों को कंधे में उठाकर और घसीटकर जंगल की ओर ले गए। मीडिया से चर्चा के दौरान सीआरपीएफ के डीआइजी डीएन लाल, एसडीओपी चंद्रकांत गर्वना व देवांश राठौर मौजूद थे।
काजू-किशमिश छोड़ भागे नक्सली
सर्चिंग के दौरान नक्सलियों के कैंप से काजू-किशमिश के पैकेटों के साथ दूध पाउडर, मूंगफली दाने सहित चावल, दाल-तेल आदि के पैकेट बड़ी मात्रा में मिले हैं। एक बोरा मूंगफली और चावल दो बोरा था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कैंप में 30 से 40 नक्सली और उनके बड़े लीडर मौजूद थे।
सूत्रों का कहना है कि तीन कमेटियों के सदस्यों के साथ नक्सलियों के डीवीसी मेंबर चंदना, कमलू, हुंगा, विनोद और गुंडाधूर की मौजूदगी थी। फोर्स पर फायरिंग के साथ नक्सली अपने बड़े हथियार और कुछ सामानों के साथ भाग निकले। डीवीसी मेंबरों पर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम सरकार ने घोषित कर रखा है।
ग्रामीणों से मारपीट की भी खबर
ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक चार दिन पहले भैरमगढ़ एरिया कमेटी के कमलू के साथ नक्सलियों के दल ने आसपास के गांव में पहुंचकर ग्रामीणों के साथ मारपीट किया है। नक्सली ग्रामीणों से राशन-रुपये की मांग के साथ कुछ लोगों को संगठन में ले जाना चाहते थे। मनाही करने पर ग्रामीणों के साथ मारपीट की गई है। हालांकि इसकी लिखित शिकायत थानों में नहीं पहुंची है लेकिन पुलिस को इसकी सूचना मिल चुकी है। इसके बाद ही प्लानिंग के साथ दोनों जिलों की फोर्स बुधवार की रात अलग-अलग इलाकों से आपरेशन पर निकली थी।