मध्यप्रदेश। कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के बाद प्रशसान ने कई सख्त कदम उठाए हैं। इसी कड़ी में अब रिपोर्ट आने से पहले कोरोना संदिग्ध की मौत होती है तो डेड बॉडी अस्पताल में ही रहेगी।
रिपोर्ट आने तक परिजनों को बॉडी नहीं देने के निर्देश दिए गए है। रिपोर्ट निगेटिव आई तो ही परिजनों को शव सौंपा जाएगा।
भोपाल सीएमएचओ ने सभी अस्पताल को निर्देश दिए हैं। बतां मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा इंदौर में संक्रमित मरीज मिले हैं। यहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या 300 के पार पहुंच गई है। मौत का आंकड़ा भी 30 के पार हो गया है।