Home News छत्तीसगढ़ : सबसे जरूरी है टेस्टिंग किट, पर केंद्र से वही नहीं...

छत्तीसगढ़ : सबसे जरूरी है टेस्टिंग किट, पर केंद्र से वही नहीं मिल रही; एम्स ने रातों-रात मंगाए 52 वेंटिलेटर…

20
0

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरबा का कटघोरा के कोराेना हॉट स्पॉट बनने के बाद राज्य सरकार की चिंता बढ़ गई है। कटघोरा से 20 घंटे के दौरान ही 8 मामले सामने आने के बाद रायपुर एम्स ने रातों-रात 52 वेंटिलेटर मंगा लिए हैं। एम्स प्रशासन का मानना है कि जो लोग संक्रमित आए हैं, उनसे अन्य लोगों के भी संपर्क में आने की आशंका है। वहीं राज्य में अभी एक लाख टेस्टिंग किट की जरूरत है, लेकिन केंद्र से 15 हजार ही मिल सकी है।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में लगी सब्जी मंडी। यहां दुकानें तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रही हैं, लेकिन लोग नहीं। बार-बार समझाने के बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं हैं। 

एम्स के पास अब 127 वेंटिलेटर, पहले थे 75
एम्स के पास अभी तक 75 वेंटिलेटर थे। देर रात ट्रेन से दुर्ग पहुंचे वेंटिलेटरों को मिलकर अब एम्स में इन जीवनरक्षक मशीनों की संख्या 127 हो जाएगी। एम्स प्रशासन ने बताया, एहतियात के तौर पर और वेंटिलेटर मंगवाने का फैसला लिया गया। इसके अार्डर वगैरह हुए और सारे वेंटिलेटर रवाना कर दिए गए। इन्हें देर रात दुर्ग में उतार लिया गया है। वहीं रेलवे का कहना है कि पार्सल ट्रेनों जल्दी चलाए जाने पर काम किया जा रहा है। 


प्रदेश में 76 हजार होम क्वारैंटाइन, पर जांच नहीं
राज्य सरकार की सबसे बड़ी चिंता टेस्टिंग किट की कमी और संक्रमण रोकना है। टेस्टिंग किट की उपलब्धता केंद्र सरकार पर निर्भर है। संक्रमण की आशंका से 76 हजार लाेगों को होम क्वारैंटाइन किया गया है, लेकिन इनकी जांच नहीं हो पा रही है। जिसके चलते पॉजिटिव का पता नहीं लग पा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार से मांग की है। एम्स के पास जो किट हैं, उनका उपयोग अस्पताल में ही किया जा सकता है। 

संक्रमण फैला तो सबकी जांच होगी जरूरी
कटघोरा में जिनको संक्रमण हुआ है, वे लोकल लोग हैं जो जमातियों के संपर्क में आए थे। कहा तो यह भी जा रहा है कि कटघोरा संक्रमित के संपर्क में पहले आए कुछ लोग प्रदेश के अन्य इलाकों में फैल गए हैं। आने वाले दिनों में और लोगों को क्वारैंटाइन में भेजने की जरूरत पड़ सकती है। रैपिड टेस्ट किट होने से मोहल्लों में जाकर संदिग्ध लोगों की जांच की जाएगी, पर अभी वह भी उपलब्ध नहीं है। 


रायपुर : अंबेडकर अस्पताल में दो की संदिग्ध मौत
रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में दो बुजुर्गों की संदिग्ध मौत हो गई। पाटन के 65 वर्षीय व्यक्ति को बुधवार को भर्ती कराया गया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ, फेफड़े में इंफेक्शन व बुखार था। वहीं नगरी के 81 वर्षीय बुजुर्ग के फेफड़े में भी इंफेक्शन था। दाेनों के शव मर्चुरी में रखे गए हैं। इनकी सैंपल रिपोर्ट शुक्रवार को आएगी। प्रशासन ने बताया कि कोरोना नहीं निकला, तभी शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। 

पुलिस ने रात में उड़ा दिया ड्रोन

रायपुर में लोगों के बार-बार धारा-144 का उल्लंघन करने और बात नहीं मानने पर पुलिस ने देर शाम ड्रोन उड़ाया। अब गलियों के भीतर भी वर्दी वाले जवान तैनात रहेंगे और बाहर निकलने वालों की गिरफ्तारी होगी। 

पुलिस ने देर शाम रायपुर में सुरक्षा बढ़ा दी है। कई इलाकों में पुलिस ने ड्रोन उड़ाए और लोग दिखाई देने पर फोर्स भेजी गई। ड्रोन उन 58 बस्तियों में उड़ाए गए, जहां लोग धारा 144 का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं। अब शुक्रवार से इन इलाकों में पुलिस की फिक्स ड्यूटी लगाई जाएगी। गलियों के भीतर भी वर्दी वाले जवान तैनात रहेंगे। वे लोगों को समझाएंगे, जरूरी हुअा तो केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 


रायपुर के जेएलएन मेडिकल कॉलेज में भी अब कोरोना जांच
केंद्र सरकार ने गुरुवार को पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज को कोरोना जांच की अनुमति दे दी। वहां 24 घंटे में तीन शिफ्टों में 90 सैंपलों की जांच की जा सकेगी। अभी एम्स के अलावा मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में जांच हो रही है। दोनों जगहों की लैब में 150 से 200 सैंपलों की जांच रोजाना की जा रही है। नेहरू मेडिकल कॉलेज में जांच शुरू होने से 300 सैंपलों की जांच होने लगेगी। 


भिलाई : बाहर से आने वाले 72 लोग अभी भी ट्रेस नहीं

छत्तीसगढ़ के भिलाई में बाहर से आने वाले लोगों को ट्रेस नहीं किया जा सका है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों के सैंपल एकत्र कर रही है। 

ट्विनसिटी में 1 फरवरी से 31 मार्च के बीच बाहर से आने वाले 72 लोगों को अब तक ट्रेस नहीं किया जा सका है। इनके बारे में जिला प्रशासन के पास जानकारी नहीं है। स्टेट एजेंसी ने ऐसे 1142 लोगों की सूची उपलब्ध कराई है। इनमें से अब तक 563 लोगों का ही सैंपल लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए भेजा है। बाहर से आए ट्रेस होने वालों में अब तक 50% की ही जांच हो पाने से खतरा बरकरार है।

शराब समझकर सैनिटाइजर पीने से सफाई कर्मचारी की मौत
वैशाली नगर क्षेत्र स्थित जवाहर नगर की देशी शराब की दुकान में लगे टीन शेड को तोड़कर 136 बोतल मसाला और 96 बोतल प्लेन शराब चोरी हो गई। वहीं भिलाई नगर पुलिस क्षेत्र में छोटू नाम के सफाईकर्मी ने सैनिटाइजर पी लिया। पूछताछ में छोटू ने बताया कि है शराब समझकर उसने सेनेटाइजर पी लिया था। स्थानीय पार्षद दिनेश यादव ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है, जहां उसकी मौत हो गई।