Home News पीएम मोदी को सीएम भूपेश बघेल ने पत्र लिखकर दिया सुझाव, कहा-...

पीएम मोदी को सीएम भूपेश बघेल ने पत्र लिखकर दिया सुझाव, कहा- लॉक डाउन पर आपकी की घोषणाओं से अभी भी…

5
0

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आम जनता के लिए राहत पैकेज ऐलान करने का सुझाव दिया है। अपने पत्र में सुझाव के साथ भूपेश बघेल ने यह भी कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा की गई घोषणाओं से अभी भी समाज का एक बड़ा वर्ग वंचित है। आपकी घोषणाओं से समाज के एक बड़े वर्ग को लाभी नहीं मिल पा रहा है।

सीएम भूपेश बघेल का पीएम मोदी को सुझाव

  • लॉक डाउन के दौरान मनरेगा मजदूरों को तीन महीने तक 1 हजार रुपए दिया जाना चाहिए
  • जन-धन खातों और संगठित क्षेत्र के कामगारों को सहायता प्रदान किया जाना चाहिए
  • जन-धन खातों में तीन माह तक 750 रूपए दिया जाना चाहिए
  • केंद्र सरकार को तीन महीने तक संगठित क्षेत्र के कामगारों की भविष्य निधि का वहन किया जाना चाहिए

इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ के मजदूरों और अन्य लोगों की सहायता के लिए आभार व्यक्त किया है। सीएम भूपेश बघेल ने अपने पत्र के माध्यम से अन्य राज्यों के मुख्मंत्रियों का आभार व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ में फंसे दूसरे राज्यों के नागरिकों की भी जानकारी दी है। बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को सख्त निर्देश दिया है कि लॉक डाउन के दौरान कोई भी भूखा न सोए इस बात का विशेष ध्यान रखें। चाहे वह किसी भी राज्य का हो। साथ ही लॉक डाउन के नियमों को कड़ाई से पालन करने का भी निर्देश दिया है।