रायपुर. कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर रायपुर (Raipur) नगर निगम भी अलर्ट हो गया है. इसे लेकर अब भीड़भाड़ वाली जगहों पर केमिकलयुक्त स्प्रे (Spray) और फॉगिंग (Fogging) करने का फैसला लिया गया है. रायपुर में कोरोना वायरस को लेकर अब तक एक भी पॉजीटिव रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन देश में लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एहतियात के तौर पर नगर निगम ने ये फैसला लिया है. शुक्रवार को मेयर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में हुई एमआईसी (MIC) की बैठक में इस फैसले पर मुहर लग चुकी है. राजधानी में वायरस से बचाव के लिए स्प्रे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में किए जाएंगे.
मार्केट एरिया, सभी शॉपिंग मॉल (Shopping Mall) , मुख्य व्यावसायिक केन्द्र, व्यस्त सड़क और जरूरत पड़ने पर बड़े शिक्षण संस्थान और धरना स्थल में भी निगम की टीम पहुंचेगी.
एमआईसी की बैठक में इसके लिए 7 दिन के भीतर काम शुरू करने के निर्देश दिए गए है. बताया जा रहा है कि 98 लाख का खर्च वायरस (COVID-19) से निपटने के इस पूरे इंतजाम में आएगा. महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि फिलहाल दिल्ली में ये स्प्रे और फॉगिंग किया जा रहा है और उसी तर्ज पर राजधानी में एहतियात के तौर पर ये कदम उठाया जा रहा है.
इसके अलावा मच्छर उन्मूलन के लिए राजधानी में 10 फॉगिंग मशीन खरीदने का प्रस्ताव पिछली एमआईसी में पास हुआ था जिसे इस बार रद्द कर दिया गया है. एजाज ढेबर ने बताया कि जहां से इन मशीनों की खरीदी होने वाली थी उस कंपनी ने हर मशीन का रेट करीब 5 लाख रुपये रखा था लेकिन जब मार्केट में इसका सही मूल्य पता किया गया तो मशीन की कीमत केवल ढाई लाख रुपये थी जिसके बाद फॉगिंग मशीन खरीदने का प्रस्ताव रद्द कर दिया गया है.