चीन सहित दुनिया के कई देशों में इन दिनों कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। चीन में इस बीमारी की चपेट में आकर 2300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, भारत में भी कारोनावायरस ने दस्तक दी है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र में कोराना वायरस की आहट सुनाई देने लगी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसपीएस शांडिल्य ने इस बात की पुष्टि की है।
मिली जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा में दुबई से लौटे एक युवक में कोरोनावायरस के लक्षण पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि युवक को सर्दी जुकाम की समस्या है। कोरोनावायरस का संदिग्ध मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि युवक का ब्लड सैंपल रायपुर एम्स भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट 48 घंटे के भीतर आ जाएगी।