Home News जनमिलिशिया कमांडर के साथ 1-1 लाख के 2 इनामी नक्सली गिरफ्तार, कई...

जनमिलिशिया कमांडर के साथ 1-1 लाख के 2 इनामी नक्सली गिरफ्तार, कई बड़े अपराधों में थे शामिल…

12
0

एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत दंतेवाड़ा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने अलग अलग इलाकों से दो इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार नक्स‍लियों में जनमिलिशिया कमांडर और केएमएस अध्यक्ष शामिल हैं।

इन दोनों नक्सलियों पर एक-एक लाख का इनाम घेाषित है। गिरफ्तार नक्सलियों पर वाहनों में आगजनी में शामिल होने का आरोप है।

पुलिस के मुताबिक किरंदुल इलाके में सीएसआईएफ के जवानों की गाड़ी को उड़ाने और ठेकेदार की वाहनों में आगजनी में ये शामिल रहे हैं।

इसके अलावा छिंदनार इलाके में यात्री बस को आग के हवाले करने की घटना में ये दोनों शामिल रहे हैं।