Home News कोरबा जिले के 34 गांव गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में शामिल किए जाएंगे, निर्देश जारी…

कोरबा जिले के 34 गांव गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में शामिल किए जाएंगे, निर्देश जारी…

18
0

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही छत्तीसगढ़ के 28वें जिले के रूप में सोमवार को अस्तीत्व में आ गया है। सोमवार को सीएम भूपेश बघेल ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही का उद्घाटन किया। वहीं, अब खबर आ रही है कि कोरबा जिले के 34 गांव गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में शामिल किए जाएंगे। इस संबंध में कोरबा कलेक्टर ने पोंडी एसडीएम को निर्देश जारी कर दिया है।

बता दें कि कल सीएम भूपेश बघेल ने ऐलान करते हुए कहा था कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विधायक मोहित केरकेट्टा ने लोगों की मांग पर पसान को नए जिले में शामिल किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि अभी पसान से जिला मुख्यालय कोरबा की दूरी 110 किलोमीटर है। नए जिले में शामिल हो जाने पर गौरेला की दूरी मात्र 32 किलो मीटर रह जाएगी। पसान कोरबा जिले के सबसे अंतिम छोर का गांव है। वहां से मात्र आधा किलोमीटर आगे नए जिले की सीमा है।