Home News बीजेपी नेत्री ने वनकर्मी से बीच सड़क पर की गाली गलौज, वायरल...

बीजेपी नेत्री ने वनकर्मी से बीच सड़क पर की गाली गलौज, वायरल हुआ वीडियो

12
0

सोशल मीडिया पर भाजपा की एक महिला नेत्री का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्चना वियार वनकर्मी से बदसलूकी करते हुए दिखाई दे रहीं हैं। बताया जा रहा है कि वनकर्मी ने अवैध परिवहन की आशंका पर जांच के लिए रेत से भरे ट्रेक्टर को रोका था। इस बात की जानकारी मिलने पर अर्चना मौके पर पहुंची और वनकर्मी को जूते चप्पलों से पीटने की धमकी देते हुए गाली गलौज पर उतारू हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार मामला मंगलवार दो दोपहर का है, जहां सिंगरौली के चौहरे पर अवैध रेत परिवहन की चेकिंग के लिए वनकर्मी की तैनाती की गई थी। इस दौरान एक ट्रैक्टर वहां से गुजर रहा था, जिसे वनकर्मी ने रोक दी। ट्रैक्टर को रोके जाने पर चालक ने भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्चना वियार फोनकर जानकारी दी।

मामले की जानकारी मिलने से मौके पर पहुंची अर्चना वियार ने वनकर्मी को जूते से पीटने की बात कहते हुए गाली-गलौज पर उतर आईं। बता दें कि अर्चना वियार बीच सड़क पर ही वनकर्मी से भीड़ गईं और गाी गलौज करने लगीं।