रतनपुर क्षेत्र की महिला के घर में घुसकर दो युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान उन्होंने महिला की पिटाई की। साथ ही उसके पति के सामने अश्लील वीडियो दिखाकर दुष्कर्म करने की धमकी दी। रतनपुर क्षेत्र का युवक रोजी-मजदूरी करता है। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के जाति मामले में गुस्र्वार को जस्टिस आरसीएस सामंत की सिंगल बेंच में सुनवाई होगी। राज्य सभा सदस्य सरोज पांडेय के निर्वाचन को चुनोती देते हुए कांग्रेस के लेखराम साहू ने हाई कोर्ट में चुनाव याचिका दाखिल की है।06 February 2020
- बिलासपुर। राज्य सभा सदस्य सरोज पांडेय के निर्वाचन को चुनोती देते हुए कांग्रेस के लेखराम साहू ने हाई कोर्ट में चुनाव याचिका दाखिल की है। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में पहली बार राज्यसभा में निर्वाचित सांसद के निर्वाचन को चुनोती देने वाली याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर नोटिस जारी किया गया है। मामले में गुरुवार को जस्टिस गौतम भादुडी की कोर्ट में सुनवाई होगी। मामले में सांसद की ओर से जवाब पेश किया जाना है।
- पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के जाति मामले में गुस्र्वार को जस्टिस आरसीएस सामंत की सिंगल बेंच में सुनवाई होगी। जोगी ने हाई पावर कमेटी के फैसले को चुनौती दी है। इसके पहले जस्टिस सामंत की सिंगल बेंच में तीन हस्तक्षेप याचिकाकर्ताओं की ओर से बहस पूरी हो गई है। जोगी की तरफ से बहस करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के वकील राहुल त्यागी शहर पहुंच गए हैं। बुधवार को यह मामला सुनवाई के लिए लगना था। तकनीकी कारणों के चलते नहीं लग पाया । जस्टिस सामंत के कोर्ट में गुस्र्वार को सुनवाई के लिए लगा हुआ है।
- रतनपुर क्षेत्र की महिला के घर में घुसकर दो युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान उन्होंने महिला की पिटाई की। साथ ही उसके पति के सामने अश्लील वीडियो दिखाकर दुष्कर्म करने की धमकी दी। रतनपुर क्षेत्र का युवक रोजी-मजदूरी करता है। 30 दिसंबर को उसने अपने साथी पवन चंद्राकर व सूरज सारथी के साथ खेत में बैठकर शराब पी। इस दौरान दोनों दोस्त ने उसे अश्लील वीडियो दिखाकर नाचने के लिए कहा। इस पर युवक ने विरोध किया, तो आरोपितों ने उसकी पिटाई कर दी। इस बीच युवक उसकी पत्नी के बारे अश्लील बाते करने लगे। उनकी हरकतों को देखकर युवक किसी तरह भागकर अपने घर पहुंचा। लेकिन, आरोपित उसका पीछा करते हुए घर पहुंच गए। फिर घर में घुसकर उसके साथ गाली गलौज करते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान युवकों ने उसकी पत्नी को जबरिया अश्लील वीडियो दिखाकर उसके सामने दुष्कर्म करने की धमकी देने लगे।