WWE हॉल ऑफ फेमर और पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग की वापसी का ऐलान हो चुका है। WWE ने घोषणा कि है कि WWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग इस हफ्ते स्मैकडाउन मे वापसी करेगे। इससे पहले गोल्डबर्ग आखरी बार WWE मे समरस्लैम 2019 मे नजर आये थे।
WWE ने स्मैकडाउन मे गोल्डबर्ग की वापसी का कारण नही बताया है। WWE का अगला सऊदी अरब इवेंट Super ShowDown कुछ ही हफ्तों की दूरी पर है ऐसे मे उम्मीद जताई जा रही है कि गोल्डबर्ग इस पीपीवी मैच लड़ सकते है।
गोल्डबर्ग ने साल 2004 मे WWE से दूर होने के बाद 2016 मे फिर से WWE के लिए रिंग में वापसी करते 2016 सर्वाइवर सीरीज़ में मौजूदा WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर को हराया था। इसके बाद वो 2017 रॉयल रंबल मैच का हिस्सा बने और फास्टलेन 2017 में केविन ओवेन्स को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बने।
इसके बाद गोल्डबर्ग 2017 के रेसलमेनिया 33 में ब्रॉक लैसनर के हाथो टाइटल हार गए। गोल्डबर्ग ने एक साल से भी ज्यादा समय के बाद सऊदी अरब इवेंट Super ShowDown 2019 फिर से रिंग मे वापसी करते हुए अंडरटेकर का सामना किया जहाँ उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अंडरटेकर से हारने के बाद गोल्डबर्ग ने समरस्लैम 2019 में डॉल्फ जिगलर के खिलाफ मैच लड़ा था और उन्हें हराया था। यह गोल्डबर्ग का आखरी WWE मैच था।
WWE का अगला सऊदी अरब इवेंट Super ShowDown 27 फरवरी को होगा। अब देखना होगा इस हफ्ते स्मैकडाउन गोल्डबर्ग को कौन सा सुपरस्टार चैलेंज करता है।