Home News कोल माफिया ने ईंट भठ्ठा संचालक का किया अपहरण, मारपीट भी की

कोल माफिया ने ईंट भठ्ठा संचालक का किया अपहरण, मारपीट भी की

2
0

बिलासपुर– पेंड्रा क्षेत्र के अड़भार में मध्यप्रदेश के ईंट भठ्ठा संचालक के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस के कान खड़े हो गए। मौके पर पहुंची टीम ने सक्रियता दिखाते हुए महज तीन घंटे के भीतर कार सवार पांच अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया। उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अपहरणकर्ताओं में मुख्य आरोपित कोल माफिया है और कोयला सप्लाई की रकम लेनदेन के विवाद के चलते अपहरण की वारदात को अंजाम दे रहे थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मूलतः मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी पप्पू नापिक पिता दुलारे नापिक ईंट भठ्ठा संचालक है। वह पेंड्रा क्षेत्र के भरारी में किराए के मकान में रहता था। दो माह बाद वह अड़भार में किराए के मकान में पत्नी व बच्चों के साथ रहने लगा। सोमवार की शाम उसके घर अर्टिगा कार सवार पांच लोग आए और उसके साथ विवाद करते हुए कार में जबरिया बैठाकर ले गए। इस घटना को देखकर मकान मालिक रघुबीर प्रसाद कश्यप ने पुलिस के डायल 112 को सूचना दी। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस भी सकते में आ गई और तत्काल अड़भार पहुंच गई। यहां मकान मालिक से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने पप्पू की पत्नी मोनू नापिक से जानकारी ली। पप्पू ने अपने मोबाइल को घर में ही छोड़ दिया था। पुलिस अभी अपहरणकर्ताओं की जानकारी जुटा रही थी। तभी पप्पू के मोबाइल पर उसके परिचित के युवक का फोन आया, जो अपहरणकर्ताओं में शामिल था। फोन करने वाले ने उसकी पत्नी से कहा कि पप्पू उनका दो लाख रुपये लग रहा है, जिसके लिए उसे उठाकर लरकेनी जंगल तरफ आए हैं। इस घटना की सूचना पुलिस को मत देना। क्योंकि हम लोग इसे छोड़ देंगे। इस दौरान पुलिस भी उनकी बातों को सुन रही थी। लिहाजा, पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए लरकेनी के जंगल के तरफ गई। फिर अपहरणकर्ताओं को नाकेबंदी करने का दबाव बनाकर उन्हें पुलिस के सामने आने कहा। लेकिन, अपहरणकर्ता भागने की फिराक में जुट गए। फिर पेंड्रा के दुर्गा चौक के पास तीन अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया। वहीं कार सवार दो युवक चकमा देकर भागने लगे। इधर गौरेला में नाकेबंदी कर उन्हें भी पकड़ लिया गया। पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अब तक की जांच व पूछताछ में पता चला है कि मुख्य आरोपित नारायण राठौर अनूपपुर जिले के बेला का रहने वाला है और कोयले का काम करता है। उसने ईंट भठ्ठा संचालक पप्पू को दो लाख रुपये का कोयला दिया था, जिस रकम को वह नहीं दे रहा था। इसी को लेकर उनके बीच विवाद चल रहा था। पुलिस अपहरणकर्ताओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।