त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आखिरकार भाजपा ने कांग्रेस को पटखनी देते हुए बस्तर जिला पंचायत में कब्जा कर लिया है। लगातार विभिन्न जिला पंचायत क्षेत्रों में हार का मुंह देख चुकी कांग्रेस को तीसरे दौर के चुनाव परिणाम में जिला पंचायत की कुर्सी गवानी पड़ी है।
6 में से 5 सीटें भाजपा के खाते में
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बहुमत के लिये जरुरत सीटों को भाजपा ने जबरदस्त प्रदर्शन करते जीत लिया है। भाजपा ने क्षेत्र क्रमांक 1,2,3,4,5,13 और 15 के बाद अब बहुमत वाली बाकी सीटें भी भाजपा ने अपने कब्जे में कर लिया।पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में भाजपा ने बचे 6 में से 5 सीटों को अपने में कब्जे में लेकर जिला पंचायत बस्तर में कब्जा जमा लिया है। 3 फरवरी को संपन्न अंतिम चरण के मतदान में भाजपा ने कांग्रेस का सूपड़ा ही साफ कर दिया,कांग्रेसी का बचा खुचा आत्मविश्वास भाजपा ने अंतिम दौर के 5 सीटों पर कब्जा कर ध्वस्त कर दिया।
कार्यकर्ताओं की पूछपरख नहीं
कांग्रेस ने जिस तरह पंचायत चुनाव में भाग लिया उसका परिणाम अच्छा नहीं आया.कार्यकर्ताओं की पूछ परखा नहीं होने का ही नतीजा है कि कांग्रेस को मुँह की खानी पड़ी।
जाविता हार गईं
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 से जिला पंचायत अध्यक्ष जाविता मंडावी चुनाव हार गईं है। अंतिम दौर में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 से सरिता जितेंद्र पाणिग्रही,क्षेत्र क्रमांक 9 से पुष्पा बालाजी पटेल,जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 10 से रैतु राम कश्यप,जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 से रामबती चंद्रकांत भंडारी,जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 से मालती मंडावी ने जीत हांसिल कर जिला पंचायत में कब्जा जमा लिया है।
भाजपा को पूर्ण बहुमत
इसी तरह जिला पंचायत चुनाव के लिए जरूरत आंकड़े भाजपा ने पूरी कर ली है.इस आंकड़े के साथ भारतीय जनता पार्टी का पूर्ण बहुमत से ज्यादा यानि 12 सीटे लेकर आई है जबकि कांग्रेस को 3 सीट पर ही संतुष्ठ होना पड़ा।
अधिक पढ़ें
फरवरी 3, 2020
फरवरी 1, 2020
कांग्रेस का दावा ध्वस्त
हालांकि कांग्रेस ने 15 में से 13 सीटे जितने का दावा किया था जो पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गई,जिला पंचायत की 15 में से 12सींटे जीत कर भाजपा ने ये साबित कर दिया है कि पार्टी ने जोरदार मेहनत की है। जबरदस्त आंकड़ों के साथ भारतीय जनता पार्टी बस्तर जिला पंचायत में बैठने के लिए तैयार है।
कांग्रेस में गुटबाजी का नतीजा
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किए गए जबरदस्त प्रचार से कांग्रेस में खलबली मच गई है.कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं और विधायकों पर आरोप लगने लगे हैं कि आपसी गुटबाजी के चलते जिला पंचायत बस्तर छूट गया।
जवाब किसके पास
आलाकमान भी ऐसे मामलों में स्थानीय नेताओं से जरूर सफाई चाहेंगे जिसका जवाब कांग्रेसी नेताओं के पास नहीं है। पंचायत के चुनाव में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और जितने वाले उमीदवार को टिकट न दिए जाने को लेकर कांग्रेस को आज हार का मुंह देखना पड़ रहा है।
भाजपा से जीत कर आने वाले सदस्यों की सूची इस प्रकार है
जिला पंचायत सदस्य क्रमांक-01 प्रतिभा प्रदीप देवांगन
जिला पंचायत सदस्य क्रमांक-02 धरमु राम मंडावी
जिला पंचायत क्रमांक-03 वेदवती कश्यप
जिला पंचायत सदस्य क्रमांक-04 निर्देश दिवान
जिला पंचायत सदस्य क्रमांक-05 मनिराम कश्यप
जिला पंचायत क्रमांक-08 सरिता जितेंद्र पाणिग्रही
जिला पंचायत क्रमांक-09 पुष्पा बालाजी पटेल
जिला पंचायत क्रमांक-10 रैतु राम कश्यप
जिला पंचायत क्रमांक-11रामबती चंद्रकांत भंडारी
जिला पंचायत क्रमांक-12 मालती मंडावी
जिला पंचायत सदस्य क्रमांक-13 सीता नाग
जिला पंचायत क्रमांक-15 पद्मा कश्यप