Home News सरपंच पद के प्रत्याशी को एक भी वोट नहीं, बोला- मेरा खुद...

सरपंच पद के प्रत्याशी को एक भी वोट नहीं, बोला- मेरा खुद का वोट कहां गया…

1332
0

छत्तीसगढ़ के पेण्ड्रा जिले में पंचायत चुनाव के दौरान मरवाही जनपद क्षेत्र में सरपंच पद के प्रत्याशी को एक भी मत प्राप्त नहीं हुआ और प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई। दिव्यांग प्रत्याशी ने दुखी होकर पीठासीन अधिकारी के खिलाफ गौरेला थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

मरवाही जनपद पंचायत क्षेत्र के पिपरिया ग्राम पंचायत में सरपंच पद के प्रत्याशी रमेश कुमार मरावी को ट्यूबलाइ छाप का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया था। रमेश ने भी चुनाव जीतने के लिए बड़े जोर-शोर से घर-घर जाकर प्रचार किया था। दिव्यांग रमेश ने मतदान और मतगणना के दौरान बार-बार खड़े होने और बैठने से बचने के लिए एक प्रतिनिधि भी साथ में रखा था। लेकिन, मतगणना के वक्त पीठासीन अधिकारी ने दिव्यांग प्रत्याशी के प्रतिनिधि के बार-बार सवाल खड़े कराने पर आपत्ति जताते हुए उसे मतगणना केंद्र से बाहर कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान मतदान केंद्र का दरवाजा भी बंद कर दिया गया।

पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार, दिव्यांग रमेश का आरोप है कि वो खुद भी काउंटिंग में बैठने के लिए गया था पर अधिकारी ने दरवाजा नहीं खोला और जब रिजल्ट आया तो चौंका देने वाला था। बताया गया कि उसे एक भी वोट नहीं मिला है। रमेश को मिली वोटों की संख्या शून्य बताई गई।

रमेश का कहना है कि माता-पिता भाई-बहन बहू और पत्नी के साथ मेरे परिवार के सदस्यों की संख्या 12 है। मान लिया कि घर के किसी भी सदस्य ने मेरे पक्ष में वोट नहीं किया पर मेरा वोट कहां गया। रमेश ने पूछा कि क्या मैं अपने आप को ही वोट नहीं करूंगा। जबकि घर वालों का कहना है कि हम सब ने समर्थन में वोट किया है।