Home News विस्फोटक के साथ पकड़े गए आरोपी विजय नायडू के खुलासे पर एक...

विस्फोटक के साथ पकड़े गए आरोपी विजय नायडू के खुलासे पर एक और गिरफ्तार

139
0

रायगढ़– सरिया पुलिस ने बीते दिन विस्फोटक सामग्री से भरा वाहन पकड़ा था जिसमें आरोपियो ने कई रोचक खुलासा किये थे। जिस पर विस्फोटक उपलब्ध कराने वाला सरगना बरगढ़ से पकड़ाया था जिससे भी सौ किलो विस्फोटक सामग्री बरामद हुआ था । वही उसने उक्त सामग्री अमृत पटेल के पास खपाने की बात कही थी। इन तथ्यों का खुलासा होते ही सरिया पुलिस अमृत पटेल की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। जिसमे शनिवार को उसे पुलिस ने पकड़कर जेल भेजा है।

विदित है कि विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के मामले में आरोपी सुरेश तांडी ईश्वर नायक से पूछताछ कर मुख्य आरोपी एवं विस्फोटक स्पलायर विजय नायडू तक सरिया पुलिस पहुंची । आरोपी विजय नायडू के बयान पर 03 अन्य आरोपी बारतु सिदार उमेश पटेल भुनेश्वर साहू को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। वही आरोपी विजय नायडू ने सारंगढ़ क्षेत्र में रहने वाले आरोपी अमृत पटेल को भी अवैध रूप से विस्फोटक खरीदना बताया था जिस पर सरिया पुलिस निगाह रखे हुई थी । आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिये सरिया टीआई द्वारा अपना स्टाफ व मुखबिर अमृत पटेल के ऊपर तैनात किये हुए थे कि आज अमृत पटेल के मंदिरघाट स्थित खदान में विस्फोटक के साथ मिलने की सूचना पुख्ता होने पर स्टाफ द्वारा दबिश देकर आरोपी अमृत पटेल पिता सीताराम पटेल उम्र 36 वर्ष निवासी टिमरलगा को मंदिरघाट स्थित खदान से दो बोरी अमोनियम नाइट्रेट सहित गिरफ्तार किये हैं जिसे थाना सरिया में धारा 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है । अन्य लोगो की तलाश व विस्फोटक खरीद की तस्दीक सरिया पुलिस द्वारा की जा रही है ।

जानलेवा हमला करने पर जा चुका है जेल

विगत वर्ष सबसे चर्चित कांड में अमृत पटेल का नाम उभर कर आया था। जिसमे पुलिस प्रशासनिक टीम की दबिश में प्रशिक्षु आईएएस पर जानलेवा हमला करते हुए जेसीबी से कुचलने का प्रयास किया गया था। इस मामले में आरोपी अमृत पटेल के विरुद्ध पूर्व में भी विस्फोटक खरीदने तथा प्रशासनिक अधिकारी पर जानलेवा हमला करने का अपराध थाना सारंगढ़ में दर्ज किया गया था। आरोपी अमृत पटेल 4 माह जेल में निरुद्ध था ।