Home News अगले हफ्ते एक साथ मिलेगा 2 महीनों का सरकारी चावल

अगले हफ्ते एक साथ मिलेगा 2 महीनों का सरकारी चावल

501
0

रायगढ़– नान के गोदामों में जगह बनाने के लिए पीडीएस में इस बार भी दो महीनों का चावल वितरण किया जाएगा। जिले की 836 राशन दुकानों में इसके लिए दो महीने की मांग का चावल भंडारित किया गया है और अगले हफ्ते से पीडीएस आपरेटर फरवरी व मार्च महीने का एक साथ चावल वितरण करेंगे।

मिलिंग विवाद के बीच नागरिक आपूर्ति निगम के गोदाम में चावल रखने की जगह बनाने के लिए इस बार पीडीएस में दो महीनों का आबंटन भेजा गया है। राज्य शासन ने उचित मूल्य दुकानों से वितरण के लिए फरवरी और मार्च माह का चावल आवंटन एकमुश्त जारी किया है। उसमें रायगढ़ जिले में भी 9 जनपदों की शहरी व ग्रामीण सभी 836 राशन दुकानों में दो महीनों का चावल दिया जाएगा। एएफओ केके साहू ने बताया कि राशन कार्ड हितग्राही अपनी सुविधानुसार दोनों माह का चावल एक साथ अथवा फरवरी माह का चावल फरवरी में व मार्च माह का चावल मार्च माह में उचित मूल्य की दुकानों से उठा सकते है। इसके अंतर्गत प्राथमिकता, एकता निराश्रित, अन्नपूर्णा एवं निःशक्तजन राशन कार्डधारियों को नमक, चना, शक्कर जारी किया गया है। सामान्य (एपीएल) राशनकार्ड धारी के लिए भी माह फरवरी का आवंटन जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि खाद्य विभाग द्वारा ेजारी खाद्यान्न आबंटन आदेश में प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान में एक सप्ताह से 15 दिनों तक के लिए बड़ी मात्रा में चावल रखने सुरक्षित स्थान की पर्याप्त व्यवस्था करने कहा गया है और यह जानकारी सभी उचित मूल्य के दुकानों में सूचना पटल पर प्रदर्शित करने को भी पीडीएस आपरेटरों को कहा गया है।