Home News शेयर बाजार- 5 साल बाद शनिवार को खुलेगा बीएसई, 1 फरवरी को...

शेयर बाजार- 5 साल बाद शनिवार को खुलेगा बीएसई, 1 फरवरी को बजट की वजह से ट्रेडिंग होगी

23
0

मुंबई. बजट के दिन (1 फरवरी) शनिवार होने के बावजूद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) खुलेगा। ट्रेडिंग का वक्त अन्य कारोबारी दिनों की तरह सुबह 9.15 बजे से 3.30 बजे तक रहेगा। बीएसई ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि शेयर बाजार से जुड़े लोगों की अपील पर यह फैसला लिया गया। क्योंकि, बजट की घोषणाओं से बाजार में काफी उतार-चढ़ाव आते हैं। 2015 में भी बजट के दिन शनिवार होने के बावजूद बीएसई पर ट्रेडिंग हुई थी। सामान्य तौर पर शनिवार-रविवार को शेयर बाजार बंद रहता है।

बजट में सरकार विदेशी निवेश पर फोकस कर सकती है

इस साल के बजट में आयकर और शेयर बाजार से जुड़े बड़े ऐलानों की उम्मीद की जा रही है। सरकार निजी और विदेशी निवेश को बढ़ावा देने वाली घोषनाएं कर सकती है। देश की तिमाही जीडीपी ग्रोथ 6 साल के निचले स्तर पर है। सरकार ने सालाना ग्रोथ 5% रहने का अनुमान जारी किया है। यह 11 साल में सबसे कम होगी।

पिछले साल 5 जुलाई को पूर्ण बजट के दिन सेंसेक्स 0.98% और निफ्टी 1.14 नुकसान में रहा था। मोदी सरकार के पिछले 6 में से 4 पूर्ण बजट के दिन शेयर बाजार गिरावट में रहा। हालांकि, पिछले साल 1 फरवरी को आए अंतरिम बजट के दिन सेंसेक्स 0.6% फायदे में रहा था। बजट के दिन सेक्टर विशेष से जुड़े ऐलान होने पर उस सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में भी उतार-चढ़ाव आता है।