Home News कोरबा: मतदान केंद्र में उमड़ी भीड़

कोरबा: मतदान केंद्र में उमड़ी भीड़

2
0

कोरबा: पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान किया जा रहा है. जिले के दो ब्लॉक कोरबा और करतला में सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. सुबह से ही मतदान केंद्रों में ग्रामीण मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही है. मतदान को लेकर लोग उत्साहित नजर आ रहे हैं. इस बीच बीहड क्षेत्र में स्थित गांव ढोंगदरहा से एक बहुत ही खूबसूरत तस्वीर सामने आई है.

चुनाव मैदान में 16 प्रत्याशी

बता दें कि कोरबा ब्लॉक में मतदाताओं की कुल संख्या 102434 है. यहां पंच के 1076 पद के लिए 1569, सरपंच के 74 पद के लिए 352, जनपद सदस्य के 24 पदों के लिए 141 वहीं जिला पंचायत के 2 पदों के लिए 16 प्रत्याशी मैदान में हैं.