चीन के चीन में कोरोनावायरस से 106 लोगों की मौत के बाद भारत में भी कोरोनावायरस के कुछ संदिग्ध मामले सामने आ रहे हैं. जयपुर के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तीन संदिग्ध मामले राम मनोहर लोहिया अस्पताल में सामने आए है. इन तीन लोगों के सैंपल जांच के लिए नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल को भेज दिए गए हैं.
इससे पहले रविवार को जयपुर में कोराना वायरस का एक संदिग्ध मरीज सामने आया था. उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कोरोनावायरस से पीड़ित लड़का चीन में पढ़ रहा है. इस बीमारी का लक्षण मिलने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है
मध्य प्रदेश के उज्जैन में भी कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज मिला है, उसे हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है, जहां उसका इलाज जारी है. वायरस की पुष्टि के लिए सैंपल जांच के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) पुणे भेजा गया है.
वहीं चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 106 हो गई है. सोमवार को राजधानी बीजिंग में भी एक व्यक्ति की मौत इस वायरस की वजह से हो गई थी. कोरोनावायरस के कारण बीजिंग में मौत होने का यह पहला मामला है. चीन में 4,500 से ज्यादा लोग इस वायरस से प्रभावित हैं. चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग सोमवार को कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित वुहान शहर पहुंचे. कोई शीर्ष नेता पहली बार कोरोना वायरस का केंद्र बताए जा रहे इस शहर में पहुंचा है.
दुनिया के कई देशों में फैला कोरोनावायरस
चीन के अलावा थाईलैंड में सात, जापान में तीन, दक्षिण कोरिया में तीन, अमेरिका में तीन, वियतनाम में दो, सिंगापुर में चार, मलेशिया में तीन, नेपाल में एक, फ्रांस में तीन और ऑस्ट्रेलिया में चार लोगों के इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.