Home News चुनाव प्रभारी भर रहे कार्यकर्ताओं में जीत का जोश

चुनाव प्रभारी भर रहे कार्यकर्ताओं में जीत का जोश

1
0

कवर्धा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. ऐसे में कांग्रेस के जिला पंचायत चुनाव प्रभारी प्रत्याशियों के बीच पहुंचकर उन्हें जीत के टिप्स दे रहे हैं. पंडरिया के पूर्व प्रदेश सचिव और पहले जिला अध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों से मिलकर उन्हें मोटिवेट करते दिखे.

प्रत्याशियों की बैठक

जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 3 के चुनाव प्रभारी सुरेन्द्र छाबड़ा ने सभी कार्यकर्ताओं की बैठक रखी थी. इसमें जिला चुनाव प्रभारी कन्हैया अग्रवाल और कार्यकारी अध्यक्ष राधेलाल भास्कर शामिल हुए. बैठक में जिला पंचायत चुनाव के संदर्भ में कार्यकर्ताओं से विस्तृत चर्चा कर जीत के लिए सभी को टिप्स दिए गए. कन्हैया ने कहा कि कार्यकर्ता ही किसी प्रत्याशी को जिताने का काम करते हैं, कार्यकर्ताओं की वजह से ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. उन्होंने क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अंबिका गोलू सोनवानी की हर हाल में जीत निश्चित कराने की बात कही.

कन्हैया ने कहा कि भूपेश सरकार ने विधानसभा चुनाव के समय किए अपने 36 घोषणाओं 26 पूरी कर ली है. वहीं बाकी घोषणाएं भी जल्द पूरी होंगी. इस बैठक में 52 गांवों के कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे.