Home News राजनांदगांव: गैंगवार में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार, दो अब भी फरार

राजनांदगांव: गैंगवार में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार, दो अब भी फरार

15
0

लखोली बाईपास पर बीते दिनों हुई गैंगवार में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में दो आरोपी अब भी फरार बताये जा रहे हैं.

राजनांदगांव: लखोली कन्हारपुरी बाईपास पर फ्लाईओवर के नीचे हुई गैंगवार के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके पहले भी इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं दो आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे हैं.

गैंगवार के चार आरोपी गिरफ्तार

बता दें, लखोली बाईपास पर गैंगवार के चलते दो युवकों को 12 लोगों ने घेरकर हत्या कर दी थी. घटना में एक गुट के दो लोगों की मौत हुई थी. पुलिस ने अब तक इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में करण मरकाम, योगेश निर्मलकर, छगन लाल, भुनेश्वर साहू शामिल है. इस मामले में पुलिस दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.